भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल का किया सफल परिक्षण, 2,000 किमी तक मारक क्षमता

 
भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल का किया सफल परिक्षण, 2,000 किमी तक मारक क्षमता

भारत ने दुनिया को अपना लोहा मनवाते हुए आज एक और अग्नि सीरीज की आधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni Prime Missile) का सफल परीक्षण कर लिया है. बतादें आज सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट पर डॉ अब्दुल कलाम टापू पर यह सफल परीक्षण हुआ. नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कम्पोजिट मैटिरियल से बनी हुई है. खबर है कि परीक्षण के दौरान मिसाइल सभी पैमानों पर सटीक पाई गई है.

गौरतलब है अग्नि सीरीज की ये नई मिसाइल Agni Prime 1000-2000 किलोमीटर तक सटीक निशाना साध सकती है. उम्मीद है कि इस मिसाइल को जल्द ही सेना में शामिल किया जा सकता है. यह मिसाइल परमाणु हथियारों के साथ हमला करने में सक्षम है.

https://twitter.com/ANI/status/1409402863948767235?s=20

भारत को मिसाइल क्षेत्र में मिली महारथ

आज इसके परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिकों का दल मौजूद था. सूत्रों की मानें तो आने वाले चंद दिनों में भारत और कई ताकतवर मिसाइलों का परीक्षण कर सकता है. भारत मिसाइल के क्षेत्र में अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है. मिसाइल टेक्नोलॉजी या अन्य साजोसामान के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं है. मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत, भारतीय वैज्ञानिक स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित मिसाइलों का निर्माण, उनके कल पुर्जों का निर्माण उनके टेक्नोलॉजी का निर्माण खुद करने लगे हैं. आज के परीक्षण से भारत को मिसाइल क्षेत्र में मानो महारत हासिल हुई है.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि भारत ने पहली बार साल 1989 में अग्नि मिसाइल का परीक्षण किया था. उस समय अग्नि मिसाइल की मारक क्षमता तकरीबन 700 से 900 किलोमीटर थी. इसके बाद साल 2004 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया गया था. तब से लेकर अब तक भारत अग्नि सीरीज की 5 मिसाइल लॉन्च कर चुका है.

ये भी पढ़ें: चीन 2033 में मंगल ग्रह पर पहले मानव मिशन की योजना बना रहा है, स्पेस में अमेरिका को देगा चुनौती

Tags

Share this story