दिल्ली में त्योहारों के चलते आतंकी हमले का मिला इनपुट, पेट्रोल पंप को बनाया जा सकता है निशाना

Noida

Image Credits: Ani/Twitter

अक्टूबर के महीने में त्योहारों के चलते देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में पुलिस को आतंकी हमले (Terror Attack) के इनपुट मिले हैं. जिसको लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसको लेकर शनिवार को एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसने बचने और सतर्क रहने और इसे रोकने को लेकर चर्चा की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि देश भर में चल रहे समारोहों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना (Rakesh Asthana) ने बैठक में आतंक विरोधी कदम उठाने पर चर्चा कर कहा कि आतंकियों को स्‍थानीय लोगों की मदद लेने से कैसे रोका जाए. बैठक के दौरान अस्‍थाना ने बताया कि दिल्‍ली में आतंकी हमले के इनपुट की सूचना मिली है.

लेकिन इस मामले में पुलिस कमिश्‍नर का कहना है कि जब तक कि स्‍थानीय लोगों का समर्थन न मिले. तब तक आतंकी हमला नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्‍होंने बताया कि लोकल गैंगेस्टर और कट्टरपंथी तत्‍व इस तरह के हमलों में उनकी मदद कर सकते हैं.

इस दौरान पुलिस कमिश्‍नर ने कहा है कि खुफिया एजेंसी को इनपुट है कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है. साइबर कैफे, केमिकल की दुकानें, पार्किंग की जगहों, कबाड़ और कार मालिकों की पेशेवर तरीके से जांच करें. इसके अलावा उन्‍होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस किराएदारों और कर्मचारियों के वेरिफकेशन के लिए अभियान चलाए. साथ ही रेहड़ीवालों और चौकीदारों के साथ ‘आंख और कान योजना’ से जुड़े लोगों के साथ बैठक करें.

जानिए सलमान खान के इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं कंटेस्टेंट

ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम से आसाराम बापू तक, वो बाबा जो बदनाम हुए

Exit mobile version