INS Taragiri लॉन्चिंग के लिए तैयार,आत्मनिर्भर भारत की दिशा में साबित हो सकता है मील का पत्थर

 
INS Taragiri लॉन्चिंग के लिए तैयार,आत्मनिर्भर भारत की दिशा में साबित हो सकता है मील का पत्थर

भारतीय नौसेना को जल्द ही एक नया युद्धपोत मिलने वाला है। इस पोत को भारतीय नौसेना के इन-हाउस डिजाइन संगठन, नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया है।बता दें कि आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 11 सितंबर को भारतीय नौसेना के नीलगिरी क्लास के तीसरे स्टेल्थ फ्रिगेट INS Taragiri की लॉन्चिंग करने जा रहा है।जहाज के विकास को सरकार द्वारा आत्मानिर्भर भारत की दिशा में एक मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है। एमडीएल द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, तारागिरी 75 प्रतिशत स्वदेशी है।इस युद्धपोत का निर्माण इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन मेथेडेलॉजी से किया गया है। यानी शिप के हिस्सों का अलग-अलग जगहों पर निर्माण हुआ है फिर उसे लाकर एक साथ जोड़ दिया गया ।

'मेक इन इंडिया' नीति के साथ हुआ है तैयार

एमडीएल ने बताया कि इस युद्धपोत में देश के प्रमुख इंडस्ट्रियल हाउस के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई से बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरणों और मशीनरी के साथ एकीकृत किया जाएगा। स्वदेशीकरण के प्रयासों को 'मेक इन इंडिया' नीति के साथ नए सिरे से जोर मिला है।तारागिरी को 10 सितंबर, 2020 से तैयार किया जा रहा है और इसकी डिलीवरी अगस्त 2025 तक होने की उम्मीद है। यह चार इंजन और दो गैस टरबाइन से लैस होगा, जिससे इसे समुद्र में चलने की ताकत मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

INS Taragiri की खासियत

एमडीएल द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, तारागिरी 75 प्रतिशत स्वदेशी हैऔर इस युद्धपोत का निर्माण इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन मेथेडेलॉजी से किया गया है। इसका वजन 3510 टन है तथा इसकी इसकी लंबाई 488.10 फीट और चौड़ाई 58.5 फीट है। यह चार इंजन और दो गैस टरबाइन से लैस होगा, जिससे इसे समुद्र में चलने की ताकत मिलेगी।यह पोत 6670 टन डिस्प्लेसमेंट के साथ यह 59 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से समुद्र में दुश्मनों का पीछा कर सकता है।यही नहीं 52 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पर इसकी रेंज 4600 किलोमीटर और 33 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पर 10,200 किमी रह सकती है। इसके अलावा यह दो रिजिडि इन्फ्लेटेबल बोट्स से लैस होगा। इसमें 35 ऑफिसर्स को मिलाकर 150 लोगों की तैनाती हो सकती है।

इन हथियारों से होगा लैस

आईएनएस तारागिरी में 32 बराक 8 ईआर (Barak 8 ER) या फिर भारत का सीक्रेट हथियार VLSRSAM मिसाइल इंस्टाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें 8 BrahMos एंटी शिप मिसाइल भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं। वहीं, इन मिसाइलों की लॉन्चिंग के लिए वर्टिकल लॉन्च सिस्टम (VLS) का इस्तेमाल होगा। एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए 2 ट्रिपल टॉरपीडो ट्यूब्स के साथ 2 RBU-6000 एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी पहले से मौजूद होंगे।इसके अलावा तारागिरी एक 76 मिमी की OTO मेलारा नेवल गन, 2 एके-630M CIWS गन, रोटरी कैनन से भी लैस होगा।इसके अलावा इस युद्धपोत पर 2 HAL ध्रुव या सी किंग एमके 42बी लैंड कर सकेगा, इसके साथ इसपर हेलिकॉप्टर के लिए एनक्लोज्ड हैंगर भी होंगे। इसमें दो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर हाइड किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: युवाओं की खुली किस्मत! देश की सेवा के लिए भारतीय नैसेना में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

Tags

Share this story