भगोड़े मेहुल चौकसी को भारत लाएगी सीबीआई! जानें कौन है IPS शारदा, मिशन लीड की मिली ज़िम्मेदारी

 
भगोड़े मेहुल चौकसी को भारत लाएगी सीबीआई! जानें कौन है IPS शारदा, मिशन लीड की मिली ज़िम्मेदारी

भगोड़े कारोबारी और साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी को पकड़ने के लिए एक भारतीय टीम इस वक्त डोमिनिका में मौजूद है. जानकारी के मुताबिक इस टीम के पास वो तमाम दस्तावेज मौजूद हैं, जिससे चोकसी के भारतीय नागरिक होने की बात साबित की जा सकेगी और उसे वहां की अदालत की इजाजत से भारत लाया जा सकता है.

बतादें डोमनिका पहुंची 8 सदस्यीय टीम में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ के दो- दो सदस्य शामिल हैं. बैकिंग फ्रॉड मामलों में सीबीआई चीफ शारदा राउत इस टीम की अहम सदस्य हैं. गौरतलब है इन्होंने ही पीएनबी धोखाधड़ी मामले की जांच की अगुवाई की थी. महिला आईपीएस अधिकारी शारदा राउत का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुआ. वह 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. माना जाता है उनके काम करने का एक अलग ही स्टाइल है.

WhatsApp Group Join Now

कौन हैं आईपीएस शारदा राउत ?

आईपीएस शारदा राउत मुंबई में सीबीआई की बैंकिंग फ्रॉड विंग की चीफ हैं और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच टीम की प्रमुख सदस्य के रूप में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले की छानबीन की अगुवाई कर चुकी हैं. कहा जाता है पालघर में एसपी रहते हुए उन्होंने क्राइम पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था. नागपुर, मीरा रोड, नंदुबार, कोल्हापुर, मुंबई कई जगहों पर इनकी पोस्टिंग रही. अपने काम के प्रति उनकी जो ईमानदारी है उसकी तारीफ उनके महकमे में भी होती है.

सूत्रों के मुताबिक अगर बुधवार को डोमिनिका की अदालत में सबकुछ भारतीय टीम की योजना के मुताबिक रहा तो जिस प्राइवेट जेट से 28 मई को यह टीम कतर से होते हुए डोमिनिका पहुंची थी, उसी में चोकसी को बिठाकर दिल्ली ले लाएगी. जानकारी के मुताबिक 'मिशन चोकसी' सफल हुआ तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 20 साल की खोज के बाद पकड़ा गया बंगाल के 70 बाघों के कातिल

Tags

Share this story