{"vars":{"id": "109282:4689"}}

क्या अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है झोल? दो रिपोर्टों में अलग-अलग बात निकलने पर परिजनों ने उठाए सवाल

 

उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड केस (Ankita Muder Case) की परतें एक-एक कर के खुल रही हैं. वहीं आज अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत पानी में डूबने की वजह हुई है, जबकि इससे पहले प्रोवीजनल (अस्थायी) रिपोर्ट में आया है कि अंकिता की मौत से पहले उसके साथ मारपीट की गई है. हालांकि मौत का कारण पानी में डूबना ही आया है.

'...तब तक हम नहीं करेंगे अंतिम संस्कार'

वहीं अब परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. उधर, अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पीटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया. जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं.

रिसॉर्ट पर चला बुल्डोजर

वहीं इस मामले में हरिद्वार से भाजपा नेता का बेटा पुलकित मुख्य आरोपी है जिसका रिसॉर्ट है. अब सरकार द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने के आदेश दे दिए गए हैं, जिस पर मृतिका के पिता ने सवाल उठाकर कहा है कि आखिर रिसॉर्ट को क्यों तोड़ा गया, रिसॉर्ट को तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है'.

आज होना था अंकिता का अंतिम संस्कार

बता दें कि आज अंकिता का अंतिम संस्कार होना था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से परिजनों ने उस पर सवाल उठाकर बेटी का अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया है. जिसके लिए प्रशासन लगातार उन्हें समझा बुझाकर मनाने में लगा हुआ है.

डीआईजी रेणुका बोलीं-'रिसॉर्ट पर हो रही जांच'

वहीं इस केस में DIG एवं अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने कहा है कि 'हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था'.

ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,हुए कई चौंकाने वाले खुलासे