योग दिवस पर Isha Foundation ने देशभर में 10,000 से ज्यादा सैनिकों को कराया योग

तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ईशा फाउंडेशन ने देशभर में 2,500 से अधिक निःशुल्क योग सत्र आयोजित किए, जिनमें 10,000 से ज्यादा सेना के जवानों ने भाग लिया। इन सत्रों का संचालन 11,000 से अधिक प्रशिक्षित 'योग वीरों' द्वारा किया गया।
सबसे बड़ा आयोजन बेंगलुरु स्थित सद्गुरु संनिधि में हुआ, जहां थल सेना, वायुसेना, नौसेना, बीएसएफ और एनसीसी के 5,000 से अधिक जवानों के साथ 1,000 से ज्यादा स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में 1,500, जोधपुर एयरबेस पर 900, पुणे में 500 और जयगढ़ किले, जयपुर में 400 सैन्यकर्मियों ने योग किया। वहीं, कोयंबटूर के प्रतिष्ठित आदियोगी परिसर में वायुसेना, सेना और रैपिड एक्शन फोर्स के 200 जवानों ने सामूहिक योग सत्र में भाग लिया।
Yoga is a system that gives you the freedom to create a life of Conscious choice, a life that is not enslaved to compulsive thought & action. It is only when you are able to transcend compulsiveness by becoming Conscious that your physical and mental wellbeing can be entirely… pic.twitter.com/RjqgkuArHE
— Sadhguru (@SadhguruJV) June 21, 2025
सद्गुरु द्वारा शुरू की गई 'मिरेकल ऑफ माइंड' पहल को भी इस मौके पर बढ़ावा मिला, जिसमें 7 मिनट का ध्यान अभ्यास मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में मदद करता है।
इसके साथ ही IIT चेन्नई, IBM, HDFC बैंक, Yes Bank, Godrej जैसी कंपनियों में भी योग सत्र आयोजित किए गए।
ईशा फाउंडेशन ने पिछले 30 वर्षों से योग को उसकी मूल रूप में प्रचारित किया है और अब तक 17 मिलियन से अधिक स्वयंसेवकों के साथ 400 से अधिक केंद्रों में कार्यरत है।