Jammu and kashmir: अनंतनाग में छिपे दो आतंकवादी ढेर, हथियार व गोलाबारूद बरामद

 
Jammu and kashmir: अनंतनाग में छिपे दो आतंकवादी ढेर, हथियार व गोलाबारूद बरामद

Jammu and kashmir: सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कांडीपोरा (अनंतनाग) में एक मकान में छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं. फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. क्षेत्र में और कोई आतंकी न हो इसके लिए पुलिस और सेना का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी भी बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद कर के रखी गई है.

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया परंतु उन्होंने हथियार डालने से जब मना कर दिया तो बुधवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे समाप्त हुई.

WhatsApp Group Join Now

बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद

Jammu and kashmir: अनंतनाग में छिपे दो आतंकवादी ढेर, हथियार व गोलाबारूद बरामद
Image Credit: Indian Army/ Twitter

सुरक्षाबलों ने बताया कि पहले आतंकी को उन्होंने 9 बजे से पहले ही मार गिराया था जबकि दूसरा आतंकी को उसके एक-डेढ़ घंटे बाद ढेर कर दिया. आसपास कोई और आतंकी न छिपा हो इसकी पुष्टि करने के लिए उनका सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी भी बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद है.

https://twitter.com/ANI/status/1369913735289049088

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के एक बार फिर सेना ने मकान में छिपे आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा. उनसे कहा गया कि वे हथियार छोड़कर घर से बाहर आ जाएं. उन्हें कुछ नहीं किया जाएगा परंतु उन्होंने इस अपील को अनसुना कर एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश रच रहे सात आतंकवादी गिरफ्तार

Tags

Share this story