Jammu Kashmir landslide: जम्मू-कश्मीर भारी लैंडस्लाइड होने से बड़ा हादसा हो गया है। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। भूस्खलन के चलते हाइवे पर दोनों तरफ ट्रेफिक सस्पेंड कर दिया गया है। कई गाड़ियां भी नदी में गिर गई हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच ऑपरेशन कर रही हैं।
लैंडस्लाइड का वीडियो आया सामने, लोगों चिल्लाते हुए भाग रहे
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें कई लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी से बहुत तेजी से मलबा नीचे सड़क की ओर आ रहा है और पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल उड़ रही है।
साल 2019 में हुई थी ऐसी घटना
रामबन में 19 फरवरी को भी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई थी। एक दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त होने से 13 परिवार बेघर हो गए थे। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे और 13 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। उन्हें सरकार की तरफ से सहायता राशि देने की बात भी कही गई थी।