जंतर-मंतर: मीडियाकर्मी पर हुए हमले को लेकर अनुराग ठाकुर बोले- 'ऐसा नहीं होना चाहिए था'

 
जंतर-मंतर: मीडियाकर्मी पर हुए हमले को लेकर अनुराग ठाकुर बोले- 'ऐसा नहीं होना चाहिए था'

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज जंतर-मंतर पर एक मीडियाकर्मी पर कथित हमले को लेकर निंदा व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि 'इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देश भर से जानकारी इकट्ठा करने की बड़ी जिम्मेदारी है. अगर किसी कैमरापर्सन को पीटा गया है, तो ऐसा नहीं होना चाहिए था और मैं इसकी निंदा करता हूं, यह दुखद है'.

दरअसल, आज किसानों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक कैमरामैन नागेंद्र पर हमला कर दिया गया. जिससे उनके हाथ में चोट लग गई और वह घायल हो गए. इसकी मामले को लेकर आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 'ऐसा नहीं होना चाहिए था'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1418177909739556869

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमिल मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि 'किसान के विरोध में News18 के कैमरामैन नागेंद्र की पिटाई…इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह विरोध वैसा नहीं है जैसा वह चित्रित करता है. मीडिया को निशाना बनाना, लाल किले में तोड़फोड़ करना, राजधानी को फिरौती के लिए रोकना, ऐसे समय में सीमाओं को अवरुद्ध करना जब बुवाई और कटाई का मौसम चरम पर है?'.

https://twitter.com/amitmalviya/status/1418121176707072002

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत नाजुक, रक्षा मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना स्वास्थ्य

Tags

Share this story