जापान की महिला को अनोखे तरीके से ठगा, बोला-'अंतरिक्ष में फंसे हैं धरती पर आने के लिए पैसे चाहिए'

 
जापान की महिला को अनोखे तरीके से ठगा, बोला-'अंतरिक्ष में फंसे हैं धरती पर आने के लिए पैसे चाहिए'

जापान (Japan) से एक महिला के साथ ठगी का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जो कि शायद आपने पहली बार ही सुना होगा. एक ठग ने महिला से पहले संपर्क किया फिर उसे प्यार और शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद ठग ने महिला को बूवकूफ बनाकर कहा कि वह इस समय अंतरिक्ष में फंसा हुआ है और उसे धरती यानि जापान तक आने के लिए पैसों की जरूरत है. इस पर महिला ने उससे धीरे-धीरे कर के 25 लाख रुपए ठग लिए.

दरअसल, यह ठगी जापान के शिगा प्रान्त की रहने वाली एक 63 साल की महिला के साथ हुई है. एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का इंस्टाग्राम के जरिए ठग से संपर्क हुआ था इस ठग की प्रोफाइल में अंतरिक्ष की काफी सारी तस्वीरें थी, जिसे देखकर महिला भी प्रभावित हो गई और वह इस शख्स पर भरोसा करने लगी और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.

WhatsApp Group Join Now

'मुझे रॉकेट की लैडिंग के लिए पैसे भेज दो'

फिर थोड़ा समय कटने के बाद ठग ने महिला से कहा है कि वह उनसे बहुत प्यार करता है और उनके साथ शादी करना चाहता है. लेकिन फिर धीरे से ठग ने एक समस्या बताते हुए कहा कि वह अंतरिक्ष में फंसा हुआ और उसे पृथ्वी पर आने के लिए पैसों की जरूरत है. तुम मुझे रॉकेट की लैडिंग के लिए पैसे भेज दो तो मैं इसे जापान ला सकता हूं. इस बात पर महिला ने यकीन कर लिया और रुपए भेजने शुरू कर दिए.

'रोमांस स्कैम' के तहत दर्ज हुआ केस

कथित तौर पर महिला ने ठग को 19 अगस्त से 5 सितंबर की अवधि के बीच करीब 25 लाख रुपये भेज दिए. फिर धीरे-धीरे ठग उनसे पैसे मांगता रहा तो फिर जापानी महिला को उस पर फ्रॉड होने का शक होने हुआ. जिसके बाद उसने पैसा भेजना बंद किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं अब जापान की पुलिस इस केस की जांच 'रोमांस स्कैम' ब्रैकेट के तहत आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागे रॉकेट! उड़ाए मकान और अपार्टमेंट, 17 की गई जान

Tags

Share this story