छत्तीसगढ़ से अगवा हुए जवान राकेश्वर सिंह रिहा, पत्नी बोलीं- आज है Happy day

 
छत्तीसगढ़ से अगवा हुए जवान राकेश्वर सिंह रिहा, पत्नी बोलीं- आज है Happy day

Happy Moment: छत्तीसगढ़ से अगवा किए गए जवान को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. यह जानकारी जैसे ही जवान के परिवार को मिली उनका घर खुशी से झूम उठा. जवान राकेश्वर सिंह (Rakeshwar Singh) की पत्नी मीनू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए आज का दिन सबसे खुशी का दिन है. उन्होंने सरकार को भी इसके लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए Happy Day है. जवान को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ले जाया है.

आपका बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन अप्रैल को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें कई नक्सली मारे भी गए थे. वहीं नक्‍सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे जिसमें एक जवान था. फिर बाद में पता चला कि लापता जवान कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास नक्‍सलियों की कैद में हैं. इसके बाद
से राकेश्वर का परिवार लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा था और उनके परिवार में सभी लोग काफी
परेशान थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1380144799978713088

गौरतलब है कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अगवा किए गए जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहाकरने के लिए शर्तें रखी थीं. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से जारी किए गए दो पेज के पर्चे में कहा गया था कि सरकार पहले मध्यस्थ नियुक्त करे तब कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई की जाएगी. इसके साथ ही नक्‍सलियों ने पर्चे में यह भी दावा किया था कि सुरक्षाबलों के 14 हथियार और दो हजार कारतूस उनके पास हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्म मेकर की पत्नी और बेटी ने आग लगाकर की आत्महत्या, जानें क्या है कारण

Tags

Share this story