Delhi Crime: नए साल में एक दर्दनाक घटना हुई है. दिल्ली के कंझावला में नशे में धुत युवकों ने एक लड़की को अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला. इस भयावह घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.” दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज़
वहीं आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि ‘कार में बैठे 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, इनके खिलाफ IPC धारा 304 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. आज हम उनको कोर्ट में पेश करेंगे और पुलिस रिमांड की मांग करेंगे. मृतका का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के बोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा’.
CM ने Delhi Crime की इस घटना को बताया शर्मनाक
दिल्ली में कंझावला में लड़की के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे शर्मनाक हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि, “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है.” सीएम केजरीवाल ने कहा कि, “मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.”
इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी किया है. साथ ही उन्होंने में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला. ये बेहद भयानक घटना है. दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रहे हैं. क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौके पर?

इस मामले में पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 23 साल की लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया और लड़की किसी तरह कार में उलझ गई. इसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई. इस दौरान लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए.
इसे भी पढ़ें: ‘कहता था धर्म परिवर्तन करो, मम्मी की जगह ‘अम्मा’ कहने लगी थी तुनिषा, मां ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे