{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kanjhawala Case Update: अंजलि के घर से क्या हुआ गायब और किसने की चोरी? जानें कौन है शक के घेरे में

 

Kanjhawala Case Update: दिल्ली के कंझावला केस में अब एक नया मोड सामने आया है. कल यानि सोमवार को जानकारी मिली है कि मृतक अंजलि के घर से चोरी हो गई है, जिसमें परिवार के लोगों ने घर से टीवी, बर्तन और कपड़े गायब बताए हैं. वहीं अब सवाल आता है कि आखिर चोरी किसने की है?. वहीं लड़की की मां का दावा है कि क्या पता उनके घर में कुछ रखा गया हो ताकी अंजलि पर सवाल उठाए जा सकें?. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस चोरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

दरअसल, 8 दिसंबर की रात को अंजलि के करन विहार (Karan Vihar Delhi) स्थित घर पर चोरी हुई. एक पड़ोसी ने देखा कि अंजलि के घर के बाहर का बल्ब बंद और मकान का गेट खुला हुआ है. फिर उसने इसकी सूचना अंजलि के परिवार वालों को दी. इसके बाद अंजलि के परिवार के लोगों ने पुलिस को फोन किया और मामले की सारी जानकारी दी.

अंजलि के परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल

मृतका अंजलि के घर वालों ने चोरी का आरोप सीधे उसकी दोस्त निधि के ऊपर लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कल यानि चोरी वाले दिन ही यहां क्यों नहीं तैनात थी?. अंजलि के परिवारजन अनु ने कहा कि "पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था, यह निधि की साजिश है. वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है. पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?"

https://twitter.com/AHindinews/status/1612316310050066434

अंजलि की मां बोलीं- 'सीबीआई जांच की जाए'

वहीं सूचना पुलिस पर पहुंची ने मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर ली है. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे कोई सुराग मिल सके. हालांकि अब तक पुलिस की तरफ कोई बयान सामने नहीं आया है. उधर, अंजलि की मां ने सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि हमारे घर में अब तो चोरी भी हो गई, पुलिस कुछ नहीं कर रही. मामले (अंजलि हत्याकांड) की सीबीआई जांच होनी चाहिए'.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, क्या आज से गिराए जाएंगे होटल और घर?