कंझावला केस: क्या लड़कों के साथ मिली है अंजलि की सहेली निधि? जानें क्यों जताई जा रही ये आशंका

Kanjhawala Death Case

Image Credits: Twitter

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला केस में रोजाना एक-एक नए चैपटर का खुलासा हो रहा है. वहीं अब मृतका अंजलि की सहेली निधि के घर के बाहर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सहेली के ऊपर शक गहरा रहा है कि हादसा होने के बाद दोस्त अपने घर कैसे आ सकती है? क्या लड़कों के साथ निधि की कोई मिलीभगत है?. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने निधि पर शक जाहिर करते हुए उसकी भी जांच की मांग
की है.

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने आज एक वीडियो शेयर किया है, जो कि अंजलि की दोस्त निधि के घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज है. इस फुटेज में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में हादसा होने के बाद निधि अपने घर पर आती है. पहले तो वह काफी देर तक गेट बजाती रहती है और कोई खोलता नहीं है फिर जब वह जाने लग जाती है तो अचानक से गेट खुलने की आवाज सुनकर वह दोबारा दौड़कर आती है. फिर वह अपने घर में घुस जाती है.

देखें निधि के घर के बाहर का CCTV वीडियो

‘निधि की भूमिका का पता चलना जरूरी’

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मृतक अंजलि की दोस्त पर आशंका जताते हुए सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना कहा है कि निधि को भी जांच के दायरे में लाना जाना चाहिए, क्योंकि निधि उन लड़कों के साथ मिली हो सकती है. फिर उन्होंने कहा कि अंजलि के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. निधि खुद को अंजलि का दोस्त बता रही है, लेकिन हादसे के बाद वो उसे अकेला छोड़ कर भाग जाती है. निधि की भूमिका क्या है, इसका पता चलना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: ‘अंजलि चिल्लाती और रोती रही मगर लड़के कार खींच ले गए’, सहेली ने बताई रूह कंपाने वाली पूरी वारदात

Exit mobile version