कानपुर स्टेशन पर ट्रेन से बिछड़ी 14 वर्षीय किशोरी, 9 दिन बाद परिजनों से मिलते ही छलक पड़े आंसू
कानपुर, 23 जुलाई 2025 – देवरिया की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी मुंबई जाते वक्त कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपने परिवार से बिछड़ गई थी। 9 दिनों की चिंता और तलाश के बाद जब बच्ची अपने परिवार से फिर से मिली तो सबकी आंखें नम हो गईं।
पानी लेने उतरी और छूट गई ट्रेन
घटना 14 जुलाई की है जब किशोरी अपने माता-पिता के साथ ट्रेन से मुंबई जा रही थी। ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पर रुकते ही वह पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गई, लेकिन ट्रेन चल दी और वह पीछे छूट गई।
GRP और चाइल्ड हेल्पलाइन ने निभाई अहम भूमिका
स्टेशन पर तैनात GRP जवानों ने रोती हुई किशोरी को देखा, उससे जानकारी ली और चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी। नियमानुसार, उसे राजकीय बालगृह यूनिट-2 नवाबगंज, कानपुर में भेज दिया गया।
विधायक और डीएम ने दिखाई संवेदनशीलता
जब परिजनों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी कानपुर स्टेशन पर छूट गई है, तो विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से संपर्क किया। डीएम ने तुरंत जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिशा-निर्देश देकर त्वरित कार्रवाई शुरू करवाई।
9 दिन बाद हुआ मिलन, छलक उठे आंसू
मंगलवार को परिजनों के पहुंचने और सत्यापन प्रक्रिया के बाद, बाल कल्याण समिति ने किशोरी को परिवार के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान किशोरी ने जैसे ही अपने माता-पिता को देखा, खुशी के आंसू बह निकले।