कानपुर: गोविंद नगर की सड़कों पर जलभराव, बारिश ने किया नगर निगम की लापरवाही उजागर
शहर के प्रमुख क्षेत्र गोविंद नगर में शनिवार को हुई भारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। बरसात के चलते इलाके की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सड़कें तालाब बन गईं और वाहन रेंगते हुए नजर आए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या हर साल की तरह इस बार भी बरकरार है। करोड़ों रुपये का बजट नगर निगम को आवंटित होने के बावजूद, गोविंद नगर जैसे व्यस्त बाजार क्षेत्र में कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जलनिकासी की व्यवस्था नाम मात्र की है, और हल्की से भारी बारिश में ही पूरा इलाका पानी-पानी हो जाता है।
Heavy rain turns Kanpur’s Govind Nagar into a waterlogged mess. Roads look like ponds, vehicles crawl, and residents suffer — while the Nagar Nigam looks the other way. #KanpurRain #waterlogging pic.twitter.com/2hvOKUIhPq
— The Vocal News (@thevocalnews) July 15, 2025
स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल नगर निगम सिर्फ कागजों पर कार्य दिखाता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। लोगों को कीचड़, गंदगी और ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ता है।
इस बार भी स्थिति वैसी ही रही। दुकानों में पानी भर गया, सड़कें जाम रहीं और पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।