कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ₹60,000 की ठगी, सोशल मीडिया बना हथियार

 
कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ₹60,000 की ठगी, सोशल मीडिया बना हथियार

कानपुर (घाटमपुर): नौकरी की तलाश में भटक रहे तीन युवकों से कथित रूप से ₹60,000 की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिये उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर यह रकम ऐंठी गई। ठगी की शिकायत पर घाटमपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

व्हाट्सएप ग्रुप बना जाल, एडमिन ने रची ठगी की स्क्रिप्ट

पीड़ितों के अनुसार, वे "भीम आर्मी" नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए थे, जहां ग्रुप एडमिन कप्तान सिंह गौतम ने पहले 500 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिए। फिर युवाओं को लखनऊ बुलाकर 20-20 हजार रुपये की मांग की गई। तीनों युवक कुल ₹60,000 लेकर पहुंचे, लेकिन रकम लेने के बाद कप्तान और उसका साथी फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now

शिकायत लेकर पहुंचे थाना

पीड़ित युवक, आज़ाद पार्टी के जिलाध्यक्ष फौजी भारत भूषण के साथ घाटमपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का रुख

घाटमपुर थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ठगी का यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता को दर्शाता है।

Tags

Share this story