कानपुर में हत्या के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

 
कानपुर में हत्या के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

कानपुर। शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में रमईपुर के पास मंगलवार रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में हत्या के मुख्य आरोपी इरफान को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। इरफान पर कल हुई एक हत्या का आरोप है। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। मुठभेड़ में इरफान के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हत्या का था मुख्य आरोपी

मृतक विमल, इरफान के खिलाफ दर्ज एक पूर्व मुकदमे में मुख्य गवाह था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इरफान को आशंका थी कि आगामी 12 जुलाई को होने वाली कोर्ट सुनवाई में उसके खिलाफ सजा तय हो सकती है। इसी डर से उसने विमल की हत्या कर दी।

पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी

इस ऑपरेशन को डीसीपी साउथ और एडीसीपी साउथ की निगरानी में अंजाम दिया गया। पुलिस को मुखबिर से इरफान के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान इरफान ने टीम पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

WhatsApp Group Join Now

घटना स्थल और अगली कार्रवाई

यह पूरी घटना रमईपुर क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ा जाएगा।

Tags

Share this story