Kanpur Zoo में विदेशी एमू पक्षी की रहस्यमयी मौत, लगातार हो रही वन्यजीवों की मौतों से बढ़ी चिंता

कानपुर जू से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। बर्ड फ्लू के प्रकोप के चलते पहले ही जू बंद है, और अब रविवार देर रात एक विदेशी पक्षी एमू की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एमू पक्षी की मृत्यु की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
प्रशासन का दावा: आपसी लड़ाई बनी मौत की वजह
जू प्रशासन के अनुसार, चार साल के एमू की मौत पक्षियों के बीच आपसी झगड़े के कारण हुई। हालांकि, किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी की आशंका को खारिज नहीं किया गया है। इसी कारण से एमू के सैंपल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) को जांच के लिए भेजे गए हैं।
ब्रीडिंग सीजन में बढ़ती हिंसा
जू के डॉक्टर अनुराग सिंह के अनुसार, इस समय ब्रीडिंग सीजन चल रहा है, जिसमें वन्य जीवों के बीच झगड़े आम होते हैं। कई बार ये झगड़े इतने घातक हो जाते हैं कि जानवरों की जान भी चली जाती है।
लगातार हो रही मौतें बना रहीं हैं सवालों का कारण
बर्ड फ्लू फैलने के बाद से अब तक जू में बब्बर शेर, मोर, सुर्खाब, उल्लू, लकड़बग्घा और चीतल की मौत हो चुकी है। अब एमू की मौत ने इन घटनाओं की श्रृंखला को और गंभीर बना दिया है। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि जब जू दर्शकों के लिए बंद है, कोई शोर-शराबा नहीं है, तो इतने जानवरों की मौत आखिर कैसे हो रही है?
रिपोर्ट अब तक अधूरी
प्रशासन का कहना है कि मरे हुए जानवरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।