Kanwar Yatra 2025: 29 हजार सीसीटीवी और 395 ड्रोन से निगरानी, 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात
कांवड़ यात्रा 2025 के लिए यूपी पुलिस ने इस बार महाकुंभ जैसी तैयारी की है। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर राज्यभर में 70,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित रह सके। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर 29,454 सीसीटीवी कैमरे और 395 ड्रोन लगाए गए हैं। इसके साथ ही, 1222 पुलिस सहायता केंद्र, 1,845 जल सेवा स्थल और 829 चिकित्सा शिविर भी बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, पूरे यात्रा मार्ग, शिविरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, एंटी टेरर स्क्वॉड और क्यूआरटी की विशेष तैनाती की गई है। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बलों को खास रूप से सक्रिय किया गया है।
ड्रोन और बारकोड के जरिए निगरानी
ड्रोन कैमरों के जरिए यात्रा की निगरानी होगी और मुख्यालय से रियल टाइम फीड मॉनीटर की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारियां जैसे पुलिस अधिकारियों के नंबर, ट्रैफिक रूट डायवर्जन और आपातकालीन सूचना बारकोड के माध्यम से दी जाएंगी।
अफवाहों पर कड़ी नजर
डीजीपी मुख्यालय में सोशल मीडिया कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां से अफवाहों और गलत सूचनाओं पर नजर रखी जाएगी। भ्रामक खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस के साथ रियल टाइम सूचना साझा करने के लिए विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
यातायात के लिए नए नियम
राजमार्गों पर यात्रा के दौरान सामान्य यातायात पर कुछ दिन रोक लगाई जाएगी। कांवड़ शिविर और भंडारों को सड़क से 20 फीट की दूरी पर बायीं ओर लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आए।