Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में चुनाव में छाए बजरंगबली, गांव-गांव पूजे जाते हैं हनुमान जी, बने हैं अनेक मंदिर

 
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में चुनाव में छाए बजरंगबली,  गांव-गांव पूजे जाते हैं हनुमान जी, बने हैं अनेक मंदिर

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। यहां सभी 224 सीटों पर एक ही चरण में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को परिणाम भी आ जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का दांव अब उसे उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। यहां हनुमान भक्तों की संख्या करोड़ो में है और उन्हें यह बात नागवार गुजरी है कि जिन बजरंगबली को वे अपना आराध्य मानते हैं, उन्हें मानने एवं उनके नाम से स्थापित किए गए बजरंग दल पर कांग्रेस सत्ता में आते ही प्रतिबंध लगा देने की बात ही नहीं कह रही बलक अन्य आतंकी चरमपंथी संगठनों के साथ उसकी तुलना भी कर रही है।

दरअसल, कर्नाटक में हनुमान भक्त का भाव इतना प्रबल है कि यहां के हर गांव के बाहर या किसी भी शहर में प्रवेश करने के पूर्व आपको हनुमान जी का दिव्य मंदिर जरूर मिलेगा। वैसे भी - बजरंगबली का जन्म स्थान पुराणों, वाल्मीकि रामायण एवं अन्य सनातन हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में "कर्नाटक " बताया गया है । वास्तव में देश का ना "कर्नाटक" ही वह पहला राज्य भी है। वं जहां सेंकड़ों में नहीं बलक हजारों की ए संख्या में यदि किसी देवता की मूर्तियां ते स्थापित हुईं एवं भव्य मंदिर मिलते हैं। हीं तो वे श्रीराम भक्त हनुमान ही हैं।

WhatsApp Group Join Now

करोड़ों का भव्य हनुमान मंदिर

हनुमान जी के प्रति यहां के लोगों की अपार भक्ति को कर्नाटक राज्य में पिछले भाजपा शासन के आने के बाद से कुछ गंभीर शोध परक कार्य भी हुआ है। यही कारण है कि कर्नाटक राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को भव्य हनुमान मंदिर बनाने का आदेश दिया है। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई स्वयं भी इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दिए हैं। कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह कहते हैं कि भगवान हनुमान कर्नाटक में जन-जन के आराध्य हैं। इनसे संबंधित प्रोजेक्ट बना है, इसका ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है और इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी सरकार की ओर से दे दिए गए हैं। यह मंदिर तुंगभद्रा नदी के किनारे वर्ल्ड हेरिटेज हंपी से महज 20 किमी की दूरी पर अंजनाद्रि पर्वत पर बनाया जाना प्रस्तावित है।

विश्व धरोहर स्थल में शामिल है हम्पी

कर्नाटक राज्य के विजयनगर में तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हम्पी क्षेत्र प्राकृतिक एवं एतिहासिक रूप से अत्यधिक सुंदर है। यहां कई भव्य मंदिर हैं, जिनका अपना विशेष ऐतिहासिक महत्व है। इसलिए यह पूरा क्षेत्र खंडहरों समेत यूनेस्को की विश्व घरोहर स्थल में शामिल किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म स्थान भी यहीं आस-पास में है।

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: अपनी जमीन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अग्निपरीक्षा, जीत के लिए राहुल और प्रियंका के साथ जुटे

Tags

Share this story