Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका

 
Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार बीजेपी द्वारा कुल 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट को देखने पर पता चलता है कि वीजेपी द्वारा इस बार नई पीढ़ी पर दांव लगाया हैं. इसी के चलते 189 उम्मीदवारों में से 52 नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं .

लिस्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से ओबीसी के 32 उम्मीदवार , एससी के 30 और एसटी के 16 उम्मीदवारों का मौका दिया गया है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पहली लिस्ट में 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1645827553213677569?s=20

बड़े नाम यहां से लडेंगे चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023)

लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एक बार फिर शिगगांव से चुनाव लडेंगे. वहीं कर्नाटक के मंत्री आर अशोक को कनकपुरा और पद्मनाभनगर से टिकट दिया गया है.बता दें कि अशोक कुमार कनकपुरा में कांग्रेस के दिग्गज डीके शिवकुमार से मुकाबला करेंगे. वहीं चन्नापटना से इस बार पार्टी ने सी पी योगेश्वर को उतारा है वे चुनाव में पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी का सामना करेंगे.

इसके अलावा पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे को पार्टी ने शिकारपुर से टिकट दिया है. बता दें कि डॉक्टर के सुधाकर को पार्टी द्वारा चिकबलपुर से मौका दिया है. वहीं मल्लेश्वरम सीट से राज्य के मंत्री डॉ. अश्वथनारायण सीएन चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा वरुणा से सिद्धारमैया के खिलाफ वी सोमन्ना को टिकट दिया गया है. बता दें कि सिद्धारमैया का ये आखिरी चुनाव है.

इन विधायकों का कटा पत्ता

पहली लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने 11 सिटिंग विधायकों की टिकट काटी है. बाता दें कि बीजेपी द्वारा इस बार रामदुर्गा से महादेवप्पा, शिराहिती से रमन्ना लमानी का टिकट काट दिया गया है. वहीं बेलागुम नॉर्थ से इस बार अनिल बेनके को मौका नहीं दिया गया है. इसके अलावा सुल्या से एस अंगर और कपू सीट से लालाजी मेंडन को भी इस बार चुनावी मैदान से दूर रखा गया है.वहीं पार्टी द्वारा पार्टी के बड़े नेता जगदीश शेट्टार को भी चुनाव से दूर रखा गया है, हालांकि वो इस बात से खासे नाराज दिखे.

वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 34 नामों की लिस्ट आना अभी बाकी है जो कि अगले एक दो दिन में जारी हो जायेगी. वहीं जगदीश शेट्टार को बारे में उन्होंने कहा कि वो हमारे बड़े नेता हैं और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें समझा पाएंगे. उनसे हमारी बात चल रही है औऱ हमें विश्वास है कि वो हमारे साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Tags

Share this story