Karnataka Assembly Election 2023: जनता के मुद्दे,पानी, सीवर और रास्ता में नहीं, चेहरों के इर्द-गिर्द सिमट रहा इलेक्शन

 
Karnataka Assembly Election 2023: जनता के मुद्दे,पानी, सीवर और रास्ता में नहीं, चेहरों के इर्द-गिर्द सिमट रहा इलेक्शन

Karnataka Assembly Election 2023:जैसे-जैसे चुनाव की तारीफ नजदीक आ रही है वैसे वैसे जनता के मुद्दे पीछे होते जा रहे हैं। कर्नाटक की सर्वाधिक चर्चित विधानसभा सीट धारवाड़ सेंट्रल में प्रचार का पूरा जोर चेहरों पर सिमट गया है। लोग प्रत्याशियों के बीच की चुनावी जंग को अपने- अपने हिसाब से देख रहे हैं। प्रचार का पूरा फोकस पर्सनैलिटी कल्ट पर सिमट जाने से आम आदमी के मुद्दे हवा होते दिख रहे हैं। लोगों का मानना है कि स्थानीय विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है तो कई लोग ऐसे भी हैं जो विकास के लिए बदलाव को जरूरी बता रहे हैं।

डबल इंजन की सरकार का नारा खूब चला

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान डबल इंजन की सरकार का नारा खूब चल रहा है। अधिकांश राज्यों में भाजपा को इस नारे से फायदा भी पहुंचा है। भाजपा ने विधानसभा चुनावों को भी चेहरों की लड़ाई पर ला दिया है। धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट इसका अपवाद नहीं है। भाजपा से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टर भ्रष्टाचार और दूसरे मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिनाकाई भी नेताओं के भरोसे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों और पार्टी संगठन की ओर से स्थानीय मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही।

WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट

व्यवसायी रमेश बाफना राज्य सरकार के कामकाज से असंतुष्ट हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं और स्थानीय विकास के लिए डबल इंजन जरूरी है। अभिषेक मेहता ने कहा कि मोदी के नाम पर भाजपा जीत जाएगी। फूलचंद जैन मानते हैं कि पार्टी छोड़ने से शेट्टर कमजोर हुए हैं जिसका फायदा भाजपा मिलेगा। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार का मानना है कि भ्रष्टाचार कोई बड़ा मुद्दा नहीं है

10 मई को मतदान, 13 मई को मतगणना

विधानसभा चुनावों में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल होगी। कर्नाटक में इस समय भाजपा की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई है। कर्नाटक में 31 जिले है। कर्नाटक की आबादी लगभग 6.5 करोड़ है। यहां पर विधानसभा की 224 सीटें है, लोकसभा की 28 और राज्यसभा की 12 सीटें है। चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक में कुल 5.21 करोड़ है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.62 करोड़ और महिलाओं को 2.59 करोड़ है। इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 9.17 लाख है। 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वहीं 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: अपनी जमीन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अग्निपरीक्षा, जीत के लिए राहुल और प्रियंका के साथ जुटे

Tags

Share this story