Karnataka Assembly Election 2023: सिद्धारमैया ने किया सन्यास का ऐलान, जानें कहां से लड़ेंगे अपना आखिरी चुनाव?

 
Karnataka Assembly Election 2023: सिद्धारमैया ने किया सन्यास का ऐलान, जानें कहां से लड़ेंगे अपना आखिरी चुनाव?

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में 10 मई से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसकी मतगणना 13 मई को होनी है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया ने ऐलान कर दिया है कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा. इसके बाद वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

इसके लिए उन्होंने अपने मूल निर्वाचन क्षेत्र वरूणा और कोलार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.हालांकि कांग्रेस द्वारा जारी की गई विधानसभा उम्मीदवारों की पहली की लिस्ट में सिद्धारमैया को वरूणा सीट से टिकट दी गई है. लेकिन उनकी इच्छा को देखते हुए उनके दो सीटों से चुनाव लड़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

कौन है सिद्धारमैया?

सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीति में बहुत बड़ा नाम हैं. हालांकि उनके माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर या वकील बने जिसके बाद उन्होंने वकालत को पेशे को चुना.बाद में वकालत को छोड़कर सिद्धारमैया ने 1978 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा .राजनीति में आने के बाद कर्नाटक विधानसभा के विभिन्न पदों पर रहे और साल 2013 में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. बता देे कि सिद्धारमैया को किसानों का नेता माना जाता है उन्होंने हमेशा किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और यही वजह है कि उन्‍हें हमेशा जनता का साथ मिलता रहा और वह राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद तक पहुंचे.

देवगौड़ा के साथ मतभेदों के चलते थामा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धारमैया ने सालों तक जेडी (एस) में रहते हुए एच. डी. देवेगौड़ा के साथ बेहतरीन काम किया. ऐसे में माना जाने लगा था कि एच. डी. देवेगौड़ा के बाद पार्टी का अगला मुखिया सिद्धारमैया को ही बनाया जाएगा. लेकिन देवेगौड़ा ने पार्टी के वफ़ादार सिद्धारमैया की जगह अपने बेटे कुमारस्वामी को पार्टी की कमान सौंप दी जिसके चलते दोनों के बीच मतभेद आ गए. इसके बाद एच. डी. देवेगौड़ा के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने 2005-06 में जेडी (एस) से अलग होकर कांग्रेस का हाथ थामा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Tags

Share this story