Kedarnath:पीएम मोदी ने केदारनाथ की इस गुफा में लगाया था ध्यान, 30 जून तक बुकिंग फुल, जानें इसकी खासियत और किराया

 
Kedarnath:पीएम मोदी ने केदारनाथ की इस गुफा में लगाया था ध्यान, 30 जून तक बुकिंग फुल, जानें इसकी खासियत और किराया

Kedarnath: केदारनाथ स्थित 'रुद्र गुफा' को लेकर श्रद्धालुओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। साल 2019 में पीएम मोदी भी 'रुद्र गुफा' में ध्यान लगा चुके हैं। इसके बाद ही लोगों का ध्यान 'रुद्र गुफा' की ओर गया। अब यहां आने वाले लोगों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी दूर पहाड़ी पर स्थित रुद्र ध्यान गुफा की बुकिंग 30 जून तक के लिए फुल है।

ध्यान साधना के लिए बेहतर गुफा

इस बीच अन्य किसी को गुफा में ध्यान साधना का अवसर नहीं मिल पाएगा। बाबा केदारनाथ के दर्शनों के बाद हिमालय स्थित पहाड़ी पर मौजूद रुद्र ध्यान गुफा में साधना करने में भक्त अद्भुत, अलौकिक आनंद की प्राप्ति कर रहे हैं। इस वर्ष 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से अब तक 20 साधक रुद्र ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस खत्री ने बताया कि 30 जून तक केदारनाथ धाम में रुद्र ध्यान गुफा की बुकिंग है।

WhatsApp Group Join Now

ध्यान गुफा में ये हैं सुविधाएं

रुद्र ध्यान गुफा में पर्याप्त विस्तर के साथ बिजली, पानी की सुविधा उपलब्ध है। साथ में अटैच टायलेट है। साधक को रूम हीटर दिया गया है। चाय के लिए केतली और सामग्री उपलब्ध है। साधक को उसकी पसंद के खाने के लिए शाम 4 बजे तक जीएमवीएन की केदारनाथ में स्वर्गारोहिणी कॉटेज में रिपोर्टिंग करनी होती है। जीएमवीएन का एक कर्मचारी साधक को डेढ़ किमी दूर गुफा में छोड़ने जाता है।

यह है गुफा का किराया

इसके अलावा जीएमवीएन गुफा में रहने वाले साधक को फ्रूट, ड्राइफ्रूट, एक पैकेट जूस भी उपलब्ध कराता है। रुद्र ध्यान गुफा का प्रतिदिन का किराया 3000 रुपये है जबकि 12 फीसदी टैक्स है। साधक को प्रतिदिन गुफा में रहने के लिए 3360 रुपये का भुगतान करना है। गुफा में ठहरने के लिए जीएमवीएन, आनलाइन, काम बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: तेजी से बदल रहा मौसम,ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप, दिल्ली- नोएडा में लू, जानें देशभर का हाल

Tags

Share this story