Atique Ahmed पर गोलियां बरसाने वाला कौन है हत्यारा सनी सिंह? जानें लवलेश और अरुण सिंह की हिस्ट्री

 
Atique Ahmed पर गोलियां बरसाने वाला कौन है हत्यारा सनी सिंह? जानें लवलेश और अरुण सिंह की हिस्ट्री

माफिया Atique Ahmed और अशरफ की 3 हमलवारों ने प्रयागराज में रविवार देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों ने तुरंत ही पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था लेकिन इन तीनों हत्यारों का क्या है कनेक्शन. आखिर क्या था इनका मकसद. हत्या करने वाले युवकों का नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और सनी सिंह है. अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां बरसाने वाले सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने बताया कि "यह कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज़ हैं. हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई. यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था. हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही भाग गया था."

हत्यारे सनी सिंह पर पहले से दर्ज हैं 15 केस

इन शूटर्स में से एक सनी डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का फैन है. वह दोनों हाथ से फायरिंग करने में भी माहिर था. मोहित उर्फ सनी 23 साल का है. वह हमीरपुर के कुरारा का रहने वाला है. उस पर पहले से 15 केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, अशरफ पर फायरिंग करने वाला सनी ही था. सनी सिंह कुरारा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 281A है. सनी 2021 में चित्रकूट जेल में बंद था.

WhatsApp Group Join Now

अरुण उर्फ कालिया की क्या है हिस्ट्री

अतीक-अशरफ हत्याकांड में कासगंज का अरुण उर्फ कालिया भी शामिल था. वो सोरों थाना क्षेत्र के बघेला पुख्ता का रहने वाला है. अरुण के पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है. वो छह साल से बाहर रह रहा था. उसके माता-पिता की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी. अरुण ने जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही वो फरार है. अरुण के दो छोटे भाई भी हैं, जिनके नाम धर्मेंद्र और आकाश हैं.

तीसरा हत्यारा लवलेश भी जा चुका है जेल

लवलेश इससे पहले एक मामले में जेल भी जा चुका है. लवलेश के खिलाफ चार पुलिस केस हैं. इनमें पहले मामले में उसे एक महीने की सजा हुई थी. हत्याकांड में शामिल तीसरा शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है. उसके पिता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हमसे उसका कोई मतलब नहीं था. वह कभी-कभी ही घर आता-जाता था.

इसे भी पढ़ें: कसारी-मसारी में दफन हुए Atique Ahmed और अशरफ, दोनों नाबालिग बेटों ने दी आखिरी विदाई

Tags

Share this story