Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में बरसाती कहर जारी, जानें आज का मौसम

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में बरसाती कहर जारी, जानें आज का मौसम

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (Weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. एक तरफ जहां मौसम के बदले मिजाज के चलते बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने दर्जन भर से अधिक इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया, तो वही पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंड लौटने से मौसम खुशनुमा हो गया है. पर्यटक भी मसूरी के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून ने 100 दिन की अवधि पूरी कर ली है. राज्य में 97 फीसदी मानसूनी बारिश दर्ज हो चुकी है. इस बार मानसून नियत समय से पहले आया और अब इसकी विदाई भी एक हफ्ते देरी से होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम निदेशक के अनुसार मानसून के विदाई पर अक्तूबर पहले हफ्ते के बाद ही टिप्पणी की जा सकती है. अभी यह सक्रिय है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) में गुरुवार को येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मानसून विदा होने से पहले जमकर कहर बरपा रहा है. मानसूनी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटों में शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में 24 सितंबर तक बादलों के बरसने का अनुमान है. प्रदेश में बारिश के कारण नुकसान का दौर भी जारी है.

ये भी पढ़ें: अंग्रेजों के द्वारा भारत के फतेहपुर में बनाया गया बेहतरीन पुल देखिए, कहानी और भी दिलचस्प है

Tags

Share this story