Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में सक्रिय हुआ मॉनसून, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में सक्रिय हुआ मॉनसून, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के महीने में राज्य में 13 फीसदी तक ज़्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है और मौसम विभाग की चेतावनी यह भी है कि बाकी बचे महीने में अभी और बारिश होगी. कुल मिलाकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून अभी और सुर्खियां रचने के मूड में है.

बतादें बीते दिन जहां राजधानी देहरादून में सुबह से ही मौसम साफ था और चटख धूप खिली हुई थी तो वहीं मौसम विभाग की ओर से 15 से 17 सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी के बाद पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए. साथ ही भारी बारिश के चलते लगातार खबरें बनी हुई हैं कि आम रास्ते और हाईवे ठप हो रहे हैं. सड़कों, पुलों के टूटने और भूस्खलन होने की सुर्खियां भी बनी हुई हैं.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal Pradesh) ने एक बार फ‍िर करवट बदल ली है. बुधवार रात को प्रदेश के अधिकार इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में 16 से 18 सितंबर तक अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, मगर बरसेंगे नहीं. 19 व 20 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही 18 और 19 सितंबर को मध्य पर्वतीय जिलों और मैदानी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.

आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून (Monsoon) सितंबर महीने के आखिर में अलविदा कहने वाला है, लेकिन जाता हुआ मानसून हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा है. प्रदेश में रात को हुई झमाझम बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. भू-स्खलन (Landslide) के कारण जहां कई सड़क बंद हो गई हैं वहीं इसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें: जब Atal Bihari Vajpayee ने Ram Vilas Paswan से कहा था- ‘ब्राह्मणों के बहुत खिलाफ हैं आप’

Tags

Share this story