Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों मॉनसून हुआ सक्रिय, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों मॉनसून हुआ सक्रिय, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद अब पहाड़वासियों को थोड़ी राहत ज़रूर मिलती नज़र आ रही है. हालांकि, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से पहाड़ों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. बीते दिन रविवार को मौसम ने राहत दी. वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सोमवार के लिए देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में इन दिनों मानसून की रफ्तार मंद है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार के बाद इसमें तेजी आ सकती है. हालांकि यह एक या दो दिन ही रहेगी. इस बीच अधिकतर जिलों में बंद सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया है, लेकिन चट्टानों के दरकने का सिलसिला बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में 11 सितंबर तक रहेगा मौसम ख़राब

वहीं पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 10 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana- सालाना क़िस्त के साथ अब किसानों को मिलेगी मासिक पेंशन, ऐसे उठाएं लाभ 

Tags

Share this story