{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम

 

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (Weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. उत्तराखंड में इस बार मानसून ठीकठाक मेहरबान रहा है. फिलहाल अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 से 25 सितंबर के बीच हर रोज प्रदेश को बादल भिगोते रहेंगे.

मौसम विभाग ने राज्य में 23 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सभी पर्वतीय जिलों में मानसून अभी सक्रिय है. 21 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है. 22 को राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार की आशंका है. 23 को भी पर्वतीय जिलों में बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों, चारधाम क्षेत्र, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी इलाके में हल्की बर्फबारी मौसम को सर्द बना सकती है.

24 सितंबर तक हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी

वही पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा. हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं धूप भी खिली. हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में अब तापमान में गिरावट देखी जा रही है. यहां ठंड ने दस्तक दे दी है.

ये भी पढ़ें: 18.20 Kg की कतला मछली मिलने से कछुआरे की चमकी किस्मत, जानें क्या है इसकी रिकॉर्ड कीमत