Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

 
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

Weather News: उत्तराखंड में बीते दिनों भारी मूसलाधार बारिश (weather in Uttarakhand) द्वारा तबाही मचाने के बाद पहाड़वासियों को बीते दिनों थोड़ी राहत ज़रूर मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है. उत्तराखंड के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को तड़के से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले तीन दिन में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अभी मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने की संभावना बनी है.

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल में 13 सितंबर तक मौसम खराब

वही पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश (Weather in Himachal Pradesh) में साफ मौसम में भी पहाड़ों से भूस्खलन का सिलसिला जारी है. वहीं, बीते 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) के बीच बुधवार की सुबह बारिश हो रही है. दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में 7 से 11 सितंबर तक भारी बारिश व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूरे प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, आईएमडी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन से ‘2050 तक मुंबई के 70 फीसदी इलाके पानी में डूब जाएंगे’

Tags

Share this story