Lalu Yadav: RJD चीफ को AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती, नेता बोले हत्या करवाना चाहती है सरकार

 
Lalu Yadav: RJD चीफ को AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती, नेता बोले हत्या करवाना चाहती है सरकार

Lalu Yadav: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली के ऑल इंडिया इन्स्टिटूट ऑफ़ मेडिकल साइयन्स (AIIMS) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. इसके बाद बिहार से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद के मुख्य प्रवक्ता व विधायक वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) और बिहार सरकार (Bihar Government) मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है.

आरजेडी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक का कहना है की ये लोग चाहते हैं कि लालू जी का इलाज न इसलिए दिल्ली एम्स ने उन्हें एडमिट करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लालूजी के खिलाफ साजिश कर रही है. उनके इस काम के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. आरजेडी विधायक वीरेंद्र ने कहा लालू यादव बीमार हैं. उनका किडनी काम नहीं कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now

लालू यादव की सेहत पर डॉक्टर का क्या कहना है ?

जेल में बंद लालू यादव को गुर्दे की समस्या सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त है. रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम के प्रमुख डॉ. विद्यापति ने बीते मंगलवार को कहा था कि आरजेडी प्रमुख का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ गया है और अब 4.6 तक पहुँच गया है, जो पहले 3.5 था. शुगर लेवल 150 और 200 मिलीग्राम / डीएल के बीच है. उनकी किडनी 15-20 फीसदी की क्षमता से काम कर रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1506566244300107780?s=20&t=cgfFyfOmNCecSlb7YQi8PQ

14 फरवरी से RIMS में हैं लालू यादव

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव को पहले होटवार जेल में भेजा गया था. लालू यादव की स्थिति को देखते हुए कुछ घंटों बाद ही रिम्स के एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया था.

1 अप्रैल को हो जाएगी लालू यादव की जमानत?

डोरंडा कोषागार मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ और जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका भी दायर की गई है. हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद जमानत याचिका को सुनवाई के लिए एक अप्रैल को सूचीबद्ध किया गया है. उसके बाद ही फैसला हो पाएगा की लालू यादव जेल में रहेंगे या जेल से बाहर ?

यह भी पढ़े: Bomb Blast Alert In Delhi : अज्ञात शख्स ने भेजा धमकी भरा ई-मेल, Delhi हाई अलर्ट पर

यह भी देखें: Bareilly: मुस्लिम महिला ने दिया BJP को वोट तो पति ने दी तलाक की धमकी | UP Election 2022

https://youtu.be/G5BIi_geJN4

Tags

Share this story