पिछले 24 घंटो में मिले 3.45 लाख नए कोरोना केस, मौतों का टूटा रिकॉर्ड

 
पिछले 24 घंटो में मिले 3.45 लाख नए कोरोना केस, मौतों का टूटा रिकॉर्ड

कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन भारत पर कहर बरपा रहा है. कोरोना का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. लगातार आठ दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.44 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,620
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.20 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.66 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.38 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.89 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 25.43 लाख

60 फीसदी से अधिक नए संक्रमित केवल सात राज्यों में

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 66,836 नए संक्रमित मिले. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28447, दिल्ली में 24331, कर्नाटक में 26962, केरल में 28447, राजस्थान में 15398 और छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना मरीज मिले. इन सात राज्यों का कुल संक्रमितों में 60.24 फीसदी का योगदान है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें:  गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीज़ों की मौत

Tags

Share this story