आज शाम 4 बजे विधायक दल की होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में ये मेहमान होंगे शामिल

 
आज शाम 4 बजे विधायक दल की होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में ये मेहमान होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की राजगद्दी का शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) कल यानि शुक्रवार को आयोजित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट आज जारी कर दी गई है, जिसमें पता चला है कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

जानकारी मिली है कि आज शाम 4 बजे लोक भवन में विधायक दल की बैठक होनी हैं जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को विधायक दल का नेता चुनने के बाद वह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेलस से मुलाकात करेंगे और फिर वह 273 विधायकों का समर्थन लेकर एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जो कि ऐतिहासिक होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं समारोह में शामिल होने वाले मेहमान

कल यानि शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जय आर ठाकुर, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत और त्रिपुरा के बिप्लब देब मौजूद रहेंगे.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि बेबीरानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है, क्योंकि इससे पहले वह राज्यपाल रह चुकी हैं. हालांकि सूर्य प्रताप शाही, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का नाम भी इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: योगी के शपत समारोह में क्यों आ रहे नामी Business Man, 1 ट्रिलियन का किया था वायदा

CM Yogi Oath Ceremony: जानिए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की ज़ोरदार तैयारियां, किस-किस को न्योता?

https://youtu.be/mAK3eeMdy6Q

Tags

Share this story