Lockdown Extended: हरियाणा में पांच जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन चीजों पर मिली छूट

 
Lockdown Extended: हरियाणा में पांच जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन चीजों पर मिली छूट

Lockdown Extended: हरियाणा (Haryana) सरकार ने लोगों को कुछ राहत देते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार ने आज यानि रविवार को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत लॉकडाउन को पांच जुलाई तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि सरकार ने इस लॉकडाउन में लोगों को काफी राहत भी दी है.

सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की छूट दे दी गई है लेकिन लेकिन इनमें रिसर्च स्कालर के विद्यार्थी ही आ सकेंगे. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को लैब में प्रैक्टिकल करने की छूट रहेगी. वहीं शिक्षक डाउट्स क्लास भी ले सकेंगे. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पढ़ाई 31 जुलाई तक
बंद रहेगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1409084922640310273

हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने रविवार को लाकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने इसको लेकर जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को सख्ती के साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा.

सरकार द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में दुकानें सुबह नौ से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगे. वहीं रेस्टोरेंट औऱ बार (होटल व माल समेत) सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन संचालकों को लोगों के बैठने की क्षमता 50 फीसद ही रखनी होगी. वहीं खाने की होम डिलीवरी रात 10 बजे तक होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.12%, पिछले 24 घंटे में आए 89 नए मामले

Tags

Share this story