Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, व्यापारियों को मिली छूट

 
Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, व्यापारियों को मिली छूट

Lockdown Extended: बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार सरकार ने कोरोना के कारण वहां लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. जिससे वहां कोरोना वायरस (Coronavirus) की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. बिहार में व्यापारियों को अतिरिक्त छूट दी जा रही है. जिससे वह एक निर्धारित समय पर अपनी दुकान खोल सकें. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि वहां पर लॉकडाउन का असर काफी तेजी से देखने को मिल रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर बताया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. इललिए सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1399260344774578178

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकारें लॉकडाउन का आगे बढ़ाने का निर्णय ले रही है. आज उत्तराखंड में आठ जून तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. साथ ही राशन की दुकानें दो दिन और स्टेशनरी की दुकानों को एक दिन खुलने के लिए छूट दी गई है. यानि अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी.

उधर, महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. उद्धव सरकार ने वहां 18 जून तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. जिससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल सके. आपको बता दें कि दिल्ली में भी कल दिल लॉकाउन को सात जून तक के लिए बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: वियतनाम में मिला भारत और ब्रिटेन में प्राप्त स्ट्रेन का संयुक्त कोरोना वेरिएंट, अलर्ट जारी

Tags

Share this story