Lockdown Extended: दिल्ली और हरियाणा में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

 
Lockdown Extended: दिल्ली और हरियाणा में  24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

Lockdown Extended: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर शांत करने के लिए दिल्ली और हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब यहां 24 मई तक के लिए पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है. वहीं हरियाणा सरकार ने भी कोरोना के हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिससे संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में आसानी मिल सके.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 प्रतिशत के करीब आ गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1393820995136286726

आपका बता दें कि दिल्ली का लॉकडाउन का असर तेजी से देखने को मिल रहा है जिसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. कुछ दिनों पहले दिल्ली में 15,000 और 20,000 नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन कल यानि शनिवार को 6,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में काफी राहत देखने को मिल रही है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और कंपनियों को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति ठीक हो जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ब्लैक फंगस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार सभी कदमों को उठाएगी.

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना का ग्राफ गिरा, नए मामलों से ज्यादा हुए ठीक, 4,077 की मौत

Tags

Share this story