मध्य प्रदेश में वापस लौटा लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर लिया गया फैसला, जानें कौनसे जिले होंगे प्रभावित

 
मध्य प्रदेश में वापस लौटा लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर लिया गया फैसला, जानें कौनसे जिले होंगे प्रभावित

मध्यप्रदेश के तीन शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवाार को एक दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को रविवारीय लॉकडाउन की शुरूआत होगी. यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी. तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर वीकैंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कुल 32 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा.

लाॅकडाउन को लेकर गृह विभाग निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से राहत रहेगी. इसके साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला भी लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1372928087105490947?s=20

राज्य में बिगड़ते हालात के मद्देनजर CM शिवराज ने बंगाल से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला शामिल थे.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी, बिना इजाजत के किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर कार्रवाई होगी.

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इसके लिए सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें. जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ होंगे संचालित

Tags

Share this story