Ujjain news: अगर आप मोबाइल चार्ज पर लगाकर किसी से बात करते हैं तो सतर्क हो जाइये। कहीं ऐसा न हो कि दुर्घटना हो जाए। मध्य प्रदेश के उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस ने मोबाइल के अवशेषों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
चार्जिंग के समय बैटरी ओवरहीट होती है
चार्जिंग के वक्त बैटरी के सेल डेड रहते हैं, जिससे फोन के अंदर केमिकल चेंजेस होते हैं और इस दौरान फ़ोन पर बात करने या गेम खेलने से बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। चार्जिंग के वक्त फोन के आसपास रेडिएशन भी हाई हो जाता है। ऐसे में कॉल रिसीव करते ही बैटरी फटती है। १- विक्की अडयानी, मोबाइल एक्सपर्ट
ये 3 गलती न करें तो बच सकते हैं
1. फोन ओवरलोड न रखें स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा एप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मेमोरी को 75 से 80% तक खाली रखें।
2. ओरिजनल चार्जर ही लगाएं: खरीदते वक्त फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है।
3. चार्ज करते समय बात न करें: फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।
ये भी पढ़ें: Jamun Cultivation: जामुन लगाने के लिए क्या है सही मौसम, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?