Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार को दिया Live Demo, कहा- ''आज के बाद सफाई नहीं दूंगा''

 
Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार को दिया Live Demo, कहा- ''आज के बाद सफाई नहीं दूंगा''

Bageshwar Dham: रायपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी दिव्य शक्तियों का लाइव डेमो देकर पत्रकारों को अचंभित कर दिया. महाराज पर कुछ दिनों से कई आरोप लग रहे थे. रायपुर में महाराज धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ''आज के बाद सफाई नहीं दूंगा.''

महाराज के चमत्कार और दिव्य दरबार पर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. इन आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह रहे हैं कि ''हम किसी भी चीज को ठीक करने का दावा नहीं करते हैं. यह सब कुछ गुरुजी की कृपा से होती है.''

Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार को दिया Live Demo, कहा- ''आज के बाद सफाई नहीं दूंगा''
Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri

Bageshwar Dham के महाराज ने क्या दिखाया चमत्कार

रायपुर में रामकथा के दौरान महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार को लाइव डेमो दिया. इस दौरान देश भर के तमाम पत्रकार वहां पर मौजूद थे. पत्रकारों से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आपमें से कोई एक सामने आ जाओ. इसके बाद एक महिला पत्रकार आगे बढ़ती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री उस पत्रकार से कहते हैं कि मैं पर्चा अभी लिख देता हूं. वह बालाजी का नाम लेकर एक पर्चा तैयार करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/gRXI8JU9bEM

महिला पत्रकार ने भीड़ से एक महिला को बुलाया

महाराज ने कहा कि दरबार में चार पंडाल में से किसी एक व्यक्ति को बुला लाओ. पर्चे में लिखी बातें उसी व्यक्ति के बारे में होगी. महिला पत्रकार एक महिला को लेकर आती है. इसके बाद महाराज ने अपनी पर्ची महिला को दी. पर्ची में लिखी बातें महिला के बारे में थी. अपने बच्चे की बीमारी को लेकर वह आई थी.

महिला से महाराज ने पूछा कि तुम अपनी समस्याओं के बारे में हमें पहले कभी बताई हो? महिला ने कहा कि नहीं, पहले कभी नहीं बताई. बागेश्वर महाराज ने कहा कि ''आज के बाद अब मैं किसी को कोई सफाई नहीं दूंगा. अगर अंधविश्वासी कहा तो मैं वैसे लोगों को नंगा कर दूंगा.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? जानें क्या है इनका राज

Tags

Share this story