Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के अन्य नेताओं ने वी.डी. सावरकर के समर्थन में ‘गौरव यात्रा’ से पहले मंगलवार को उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर डीपी पर लगाया। नेताओं ने लिखा ‘मैं सावरकर हूं’ या ‘हम सभी सवारकर हैं।
सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी
बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने घोषणा की कि देश में सावरकर के योगदान का सम्मान करने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की द्वारा उनकी (सावरकर) आलोचना के जवाब में 30 मार्च से महाराष्ट्र के हर जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी. सोशल मीडिया पर सावरकर की तस्वीर लगाने के साथ नेताओं ने लिखा ‘मैं सावरकर हूं’ या ‘हम सभी सवारकर हैं
पवार ने कांग्रेस से रुख नरम करने को कहा ?
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वी डी सावरकर की की तीखी आलोचना करने को लेकर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में तनाव के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने हस्तक्षेप करके कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर की आलोचना के मामले में अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है। पार्टी द्वारा सावरकर की आलोचना की वजह से महाराष्ट्र में उसके गठबंधन साझेदार NCP और शिवसेना में असहजता है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा स्पीकर का फैसला, वायनाड से सांसद थे, जानें पूरा मामला