West Bengal Election: विष्णुपुर में बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का बहुत सम्मान करती थी, मुझे नहीं पता था कि वह ऐसे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ‘झूठा’ कहीं नहीं देखा. यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि भाजपा बंगाल में यूपी से ‘तिलकधारी गुंडे’ बुला रही है. कौन हैं गुंडे? उन्होंने योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि आज भाजपा की प्रताड़ना के कारण यूपी में आईपीएस अधिकारी अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं.
सिर्फ मोदी, शाह और अडानी को मिलेगा खाना: दीदी
दीदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसनों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान एक साल से अधिक समय से सड़कों पर हैं. यह पीएम मोदी, अमित शाह और अडानी के तीन सिंडिकेट्स के कारण हैं. उन्होंने कहा कि अडानी सारा पैसा और उत्पाद लूट लेंगे, केवल मोदी, शाह और अडानी को खाना मिलेगा. बाकी लोग केवल आंसू बहाएंगे.
ममता ने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. क्या उन्होंने किसी को कुछ दिया? अब 15 लाख रुपये नहीं तो भाजपा को वोट भी नहीं. ममता बोलीं कि भाजपा ने कहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, फिर भी वे एक भी रुपया खर्च नहीं कर सके. हमारी सरकार लड़कियों को 1,000-2,500 रुपये की छात्रवृत्ति दे रही है.
आपको बता दें कि बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है. जिसको लेकर भाजपा और टीएमसी पार्टी अपना अपना चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी. दो मई को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने वाले एप पर थरूर की दो टूक, कहा: करूँगा कार्यवाई