Manipur violence: मणिपुर में सैनिकों के भेष में आए विद्रोहियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

 
Manipur violence: मणिपुर में सैनिकों के भेष में आए विद्रोहियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

Manipur violence: मणिपुर में हिंसा कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है।  शुक्ररवार 9 जून को हुई हिंसा में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। सेना सूत्रों के अनुसार खोकेन गांव में संदिग्ध विद्रोहियों के हमले में कई जानें गई और दो से अधिक लोग घायल हुए हैं। खोकेन गांव कांगपोकपी और इंफाल पश्चिमी जिले के बीच की सीमा पर स्थित है। हमलावर सैनिकों के भेष में आए थे। इस घटना के बाद गांव में सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। इस बीच दो अन्य जिलों से घरों को जलाने सहित हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली। लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

https://twitter.com/reagan_moirangt/status/1667176197887778819?s=20

हमलावर ने साजिश रच दिया घटना को अंजाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खोकेन गांव में हमला करने वाले संदिग्ध हमलावरों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। ये लोग सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों जैसे वाहन से आए थे। शुक्रवार की सुबह ये लोग खोकेन गांव पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद निहत्थे ग्रामीणों पर अपनी स्वचालित रायफलों से फायरिंग शुरू कर दी। गांववालों का कहना था कि वे लोग समय से पहुंच गए तो अत्यधिक खूनखराबा टल गया। उधर, आईटीएलएफ ने अपने बयान में कहा कि पीड़ितों में से एक डोमखोई की एक चर्च के अंदर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सुबह की प्रार्थना कर रही थी।

WhatsApp Group Join Now

मणिपुर में शांति प्रक्रिया का उल्लंघन

स्वदेशी जनजातीय नेताओं के फोरम (आईटीएलएफ) ने कहा कि यह हमला विद्रोहियों द्वारा शांति प्रक्रिया का साफ तौर पर उल्लंघन है जिसे कुछ दिनों पहले की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया था। फोरम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- इमरान खान पर सेना का दोतरफा वार, पीटीआई पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी

Tags

Share this story