Manish Kashyap पर EOU की बड़ी कारवाई, चार खातों के 42 लाख से ज्यादा रुपये फ्रीज

 
Manish Kashyap पर EOU की बड़ी कारवाई, चार खातों के 42 लाख से ज्यादा रुपये फ्रीज

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का झूठा वीडियो (Tamilnadu Violence Video) सोशल मीडिया पर शेयर कर अफवाह फैलाने के आरोपी रहे Manish Kashyap उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी पर बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल  के बैंक खातों को एक साथ फ्रीज कर दिया है. अलग-अलग चार बैंक खातों में कुलजमा राशि 42 लाख 11 हजार 937 रुपये हैं.

ईओयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मनीष के एसबीआइ बैंक (SBI Bank) के खाते में तीन लाख 37 हजार 496 रुपये, आइडीएफसी बैंक (IDFC) के खाते में 51, 069 रुपये और एचडीएफसी बैंक के खाते में तीन लाख 37 हजार 463 रुपये जमा हैं. वहीं, सचतक फाउंडेशन के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये जमा हैं.

WhatsApp Group Join Now

Manish Kashyap कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

तमिलनाडु प्रकरण मामले में ईओयू ने अभी तक तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिसमें आठ लोगों को आरोपित बनाया तीन आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.दोनों आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ईओयू ने विशेष टीम का गठन किया है, जिसके द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में भी लगातार छापेमारी की.

बता दें कि जांच में मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के ठोस जबूत मिले हैं, जिसको लेकर अनुसंधान जारी है. पूरे मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई को अभियुक्त मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत, 29 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई

Tags

Share this story