Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

 
Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया से इसके पहले भी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है.सिसोदिया की यह गिरफ्तारी सबूतों को नष्ट करने के आरोप में हुई है. सिसोदिया को सोमवार को दोपहर में अदालत में पेश किया जाएगा.

इससे पहले पूछताछ के दौरान दोपहर में सिसोदिया को घर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. उस समय ही सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई जाने लगी थी. सिसोदिया सुबह करीब 11.10 बजे सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे. इससे पहले भी सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे टालने का अनुरोध किया था. इसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1629842831606169603?s=20

गिरफ्तारी के बाद क्या बोले सीएम केजरीवाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1629855927674486785?s=20

AAP ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आण आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, लोकतंत्र के लिए काला दिन! भाजपा की सीबीआई ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया है।"

https://twitter.com/AAPDelhi/status/1629844837745987585?s=20

सरकार पर लगे हैं ये आरोप

सीबीआई का आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को फायदा पहुंचा। आरोप है कि इन लोगों ने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था. सीबीआई के अनुसार यह भी आरोप है कि आबकारी नीति में बदलाव, लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं.

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Nagaland: हाथ में भाला लिए पारंपरिक वेशभूषा में दिखे पीएम मोदी, नागालैंड में क्या बोले प्रधानमंत्री

Tags

Share this story