Manish Sisodia CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम नहीं जा सकते देश से बाहर, गुस्सा जाहिर कर लिखा-'ये क्या नौटंकी है मोदी जी?'

 
Manish Sisodia CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम नहीं जा सकते देश से बाहर, गुस्सा जाहिर कर लिखा-'ये क्या नौटंकी है मोदी जी?'

Manish Sisodia CBI Raid: आबकारी शराब नीति घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं अब मनीष सहित अन्य आरोपियों पर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है यानि कि अब ये लोग देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. इस बात को लेकर उपमुख्यमंत्री ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है.

वहीं मनीष सिसोदिया ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा है कि 'आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/msisodia/status/1561198877440888832

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीबीआई के दुरुपयोग करने की बात कर रहे हैं, इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे'. देखिए वीडियो...

https://twitter.com/msisodia/status/1561187824397078528

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि एलजी ने 8 जुलाई को दिल्ली के सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए गए थे. इसमें आबकारी नीति (2021-22) बनाने और उसे लागू करने में लापरवाही बरतने के साथ ही नियमों की अनदेखी और नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक होने आरोप लगाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि इसमें चुनिंदा विक्रेताओं को टेंडर के बाद लाभ पहुंचाना भी शामिल है. साथ ही शराब बेचने वालों के लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Attack को लेकर आई बड़ी खबर,पाकिस्तान रच रहा मुंबई को दहलाने की साजिश,यहां पढ़िए पूरी खबर

Tags

Share this story