Manish Sisodia का बड़ा दावा, बोले-'मेरे पास संदेश आया, कहा-भाजपा में आ जाओ सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे'

 
Manish Sisodia का बड़ा दावा, बोले-'मेरे पास संदेश आया, कहा-भाजपा में आ जाओ सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे'

Manish Sisodia CBI Raid: आबकारी शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों राजनीतिक सुर्खियों में बने हुए हैं. सीबीआई की रेड के बाद से मामला तूल पकड़ गया है. वहीं अब मनीष ने ट्वीट पर दावा किया है कि भाजपा का मेरे पास संदेश आया है जिसमें मुझसे कहा गया है कि बीजेपी ज्वाइन कर लो सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे.

वहीं इस बात पर डिप्टी सीएम को गु्स्सा आ गया और उन्होंने भाजपा को जवाब में लिखा है कि 'मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं'. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/msisodia/status/1561579101059796992

आपको बता दें कि इस मामले में कल मनीष सिसोदिया समेेत अन्य 12 आरोपियों को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है जिससे अब ये लोग देश से बाहर नहीं जा पाएंगे. इसको लेकर भी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा था कि 'आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम नहीं जा सकते देश से बाहर, गुस्सा जाहिर कर लिखा-‘ये क्या नौटंकी है मोदी जी?’

Tags

Share this story