उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान मचा हड़कंप, कई संत हुए कोरोना पॉज़िटिव

 
उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान मचा हड़कंप, कई संत हुए कोरोना पॉज़िटिव

हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान से एक दिन पहले बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कोरोना की चपेट में आ गए. उन्हें निरंजनी अखाड़े में ही आईसोलेट किया गया है. इसके अलावा जूना अखाड़े के भी कुछ संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक निरंजनी और जूना अखाड़े में छह संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कोरोना पॉजिटिव मिलने से उनके संपर्क में आए लोगों पर भी संक्रमण की जद में आने का संकट मंडराने लगा है. शाही स्नान से पहले सामने आई रिपोर्ट से मेला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन संतों के संपर्क में आये 40 संतों का कोरोना टेस्ट कर सैपल जांच को भेज दिए हैं. साथ ही इन संतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ एएस सेंगर का कहना है कि इस समय संतों का कोरोना संक्रमित आना खतरे की बात है. यही कारण है कि रविवार सुबह से ही अखाडे़ में सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिया गया, साथ ही कोरोना पॉजिटिव संतों के संपर्क में आये सभी लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें.

वहीं बात करें पूरे जिले की तो रविवार को हरिद्वार में कोरोना के 401 नए केस मिले. हरिद्वार में एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है, जो लोग रिपोर्ट लेकर नहीं आ रहे उन्हें बॉर्डर से लौटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के 50 % से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, अब जज घर से करेंगे मामले की सुनवाई

Tags

Share this story