comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतMausam India: छठ के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें अपने इलाके का हाल

Mausam India: छठ के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें अपने इलाके का हाल

Published Date:

Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड की शुरूआत हो चुकी है और आज से छठ महापर्व शुरू हो चुका है जो चार दिनों तक चलने वाला है. कई राज्य ऐसे हैं जहां छठ के पर्व के दौरान बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क नजर आयेगा. 28 अक्टूबर को यानी आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। 

इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है।

बिहार और झारखंड में दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. बिहार में आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. बिहार में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा। गाजियाबाद और लखनऊ दोनों ही शहरों में आसमान साफ रहेगा।

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...