Noida: अगर आप नोएडा की मेट्रो में सफर करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन के चार साल पूरे होने पर 26 जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक फ्री में मेट्रो कार्ड (Free Metro Card) बांटे जा रहे हैं. प्रत्येक यात्रियों को 100 रुपये के स्मार्ट कार्ड मुफ्त में दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
वैसे देखा जाए तो एक मेट्रो कार्ड बनवाने पर 100 रुपए यात्रियों को देने होते हैं लेकिन इस दौरान इन दिनों अगर आप कार्ड लेते हैं तो वह आपको बिल्कुल फ्री में मिलेगा जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. बस फिर आपको केवल अपने कार्ड में रिचार्ज करवाना होगा.
50 से कम के वैलेंस पर नहीं मिलेगी मेट्रो में एंट्री
इसके अलावा एक और नया नियम यात्रिय़ों के लिए लागू किया गया है जिसमें नोएडा- ग्रेटर नोएडा मेट्रो (एनएमआरसी) में सफर करने वाले यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड में कम से कम 50 रुपए का बैलेंस रखना होगा. अन्यथा आप मेट्रों के लिए चेक इन नहीं कर पाएंगे. ये नया नियम शुक्रवार से मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए लागू हो जाएगा. बता दें कि मेट्रो प्रबंधन ने यह कदम स्टेशन के निकास गेट पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 10,800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की दी सौगात, बताया-कैसे विकसित हो सकता है भारत?